Monday, 24 November 2014

विद्याभवन सोसायटी की कार्यकारिणी में पूर्व विद्यार्थी संघ का प्रतिनिधित्व

पूर्व विद्यार्थी संघ के अनुरोध पर संस्थापक अध्यक्ष श्री बी एल मंत्री को विद्याभवन की कार्यकारिणी में पूर्व विद्यार्थी संघ के प्रतिनिधि के तौर पर मनोनीत कर लिया गया है। अब तक विद्याभवन स्कूल के विद्याबंधु संघ के प्रतिनिधि ही सोसायटी की कार्यकारिणी में प्रतिनिधि हुआ करते थे । इस संबंध में प्राप्त पत्र की प्रति नीचे दी जा रही है।

Wednesday, 29 October 2014

संस्था के कोष में वृद्धि में सहयोगी सदस्यों और अर्थिक सहयोगकर्ताओं का आभार

अपनी संस्था के महासचिव श्री जय प्रकाश जी श्रीमाली द्वारा दी गई सूचना के अनुसार अर्थिक सहयोगकर्ताओं के सहयोग से संस्था के बचत खाते में वर्तमान में जमा राशी 12 लाख रूपये से अधिक हो चुकी है ।

Friday, 19 September 2014

अभियंता दिवस 2014 -"मोबाइल एवं सोशल साइट्स" विषय पर सेमीनार का आयोजन


निष्कर्ष -

सोशल साइट्स नहीं बनाती सोशल,

सामाजिकता को खत्म कर रहा है मोबाइल व इन्टरनेट का अतिप्रयोग

किशोरों एवं युवा वर्ग में मोबाइल एवं सोशल साइट्स के उपयोग की लत तो बढ़ी ही है, बुजुर्ग भी इससे अछूते नहीं हैं । इनके अति प्रयोग से शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक तकलीफें बढ़ रही हैं । ऐसा होना विज्ञान एवं तकनीकी के सर्वहित, सर्व विकास के मूल उद्देश्यों के विपरीत है। ये विचार विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दिनांक 16.9.2014 को आयोजित अभियंता दिवसएवं विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित सेमिनार में उभरे । 

Sunday, 14 September 2014

विद्या भवन पॉलीटेक्निक में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह -10.9.2014

विद्या भवन पॉलीटेक्निक में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह दिनांक 10.9.2014 को सम्पन्न हुआ । समारोह के प्रारंभ में प्राचार्य श्री अनिल मेहता ने बताया कि इस वर्ष इस पॉलीटेक्निक के पचपन से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न कम्पनियों में कैम्पस चयन हो चुका है तथा यह प्रक्रिया जारी है। इससे यह प्रमाणित होता है कि ज्ञान, हुनर, समर्पण व ईमानदारी से अपने कर्तव्य निभाने वाला व्यक्ति बेरोज़गार नही रह सकता, वरन् उच्च मुक़ाम हासिल करता है ।

Tuesday, 9 September 2014

कौशल विकास क्षेत्र में विद्याभवन पॉलिटेक्निक की प्रभावी पहल

गुजरात के नौ गाँवों के युवाओं ने लिया कौशल विकास प्रशिक्षण -प्रशिक्षणार्थियों ने किया वादा - उद्यमी बन करेगें स्वरोजगार


          कौशल विकास कर देश के युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बना कर सकल घरेलू उत्पाद बढाने के राष्ट्रव्यापी लक्ष्य की पूर्ति में विद्या भवन पॉलिटेक्निक ने प्रभावी पहल की है।

मुख्यतः दक्षिणी राजस्थान में कौशल विकास का कार्य कर रहे विद्या भवन में गुजरात के नौ गांवों के युवाओं ने इलेक्ट्रीशियन कौशल का आठ सौ घण्टे का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने का संकल्प लिया। युवाओं को इस प्रशिक्षण में हाऊस वायरिंग, घरेलू उपकरणों की मरम्मत, इन्डस्ट्रियल वायरिंग तथा मोटर वाइंडिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं गणित, अंग्रेजी व कम्प्यूटर ज्ञान भी प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण हजीरा एल.एन.जी एण्ड पोर्ट टोटल व विद्या भवन शिक्षा सन्दर्भ केन्द्र के सहयोग से पूर्ण हुआ।

Sunday, 31 August 2014

श्री विनय बंसल का स्वर्गवास

अत्यंत खेद है कि  इस संस्था की सिविल इंजीनियरिंग शाखा के वर्ष 1967 में उत्तीर्ण श्री विनय कुमार बंसल का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 24.8.2014 को हो गया । यो लगभग 67 वर्ष के थे। इनकी पत्नी हाउस वाइफ़ हैं और इनके दो पुत्रियाँ व एक पुत्र हैं जिनकी शादी अच्छे परिवारों में हो चुकी है ।
इनके पुत्र श्री रत्नेश बंसल ने आई आई टी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टैक. की डिग्री अर्जित की हुई है और अभी दुबई में एक अच्छी कंपनी में सेवारत है। एक पुत्री का ससुराल जयपर में और दूसरी का उदयपर में ही है । बड़े दामाद आर्किटेक्ट हैं और छोटे स्वयं का रसोई आधुनिकीकरण का व्यवसाय करते हैं ।
 संस्था के सभी सदस्यों की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुखः सहने की शक्ति प्रदान करे।
राजस्थान पत्रिका 26.8.2014
 

Wednesday, 2 July 2014

अपनी संस्था के विद्यार्थियों का "एल एण्ड टी" कंपनी में केम्पस चयन


हर्ष का विषय है कि विद्या भवन पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत सात विद्यार्थियों का नामी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी, "एल एण्ड टी", द्वारा  हाल ही (जून 2014 के अंतिम सप्ताह) में केम्पस चयन किया गया है । सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सर्वश्री राहुल नागदा, सौरभ मालवीय, सूरज उपाध्याय, रणजीत कुमावत, सौरभ आनन्द, नरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा कुष शर्मा  एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के पश्चात नियमित सेवा में ले लिये जायेंगे । संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के कारण उद्योग जगत विद्या भवन को वरियता देता है । 
 
 
 

Thursday, 26 June 2014

श्री बी. एल. जैन, संरक्षक (पूर्व आचार्च) को पत्नी शोक

इस संस्था के एक संरक्षक एवं पूर्व आचार्च श्री बी. एल. जैन की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम कुमारी जैन का स्वर्गवास दिनांक 23.6.2014 को हो गया । संस्था के सभी सदस्यों की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुखः सहने की शक्ति प्रदान करे।

दैनिक भास्कर दिनांक 25.6.2014

श्री रमण लाल भट्ट का स्वर्गवास

  इस संस्था की सिविल इंजीनियरिंग शाखा के वर्ष 1967 में उत्तीर्ण श्री रमण लाल भट्ट का स्वर्गवास दिनांक 10.6.2014 को हो गया । इनकी पत्नी सेवानिवृत अध्यापिका हैं और इनके तीन पुत्रियाँ हैं जिनमें से दो की शादी अच्छे परिवारों में हो चुकी है और एक दिल्ली में अच्छी कंपनी में सेवारत है।
 संस्था के सभी सदस्यों की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुखः सहने की शक्ति प्रदान करे।


राजस्थान पत्रिका 12.6.2014

Sunday, 8 June 2014

कार्यकारिणी बैठक दिनांक 25.3.2014 का अनुमोदित विवरण


पूर्व विद्यार्थी संघ
 विद्याभवन पॉलिटेक्निक कॉलेज, उदयपुर
कार्रवाही विवरण - कार्यकारिणी बैठक दिनांक 25.3.2014  
(अनुमोदन दिनांक - 7.6.2014)

दिनांक 25.03.2014 को सायं 6.00 बजे पूर्व विद्यार्थी संघ की कार्यकारिणी की बैठक  श्रीमान् बी. एल. मंत्री के कार्यालय में रखी गई जिसमें संघ के निम्‍न सदस्‍य उपस्थित हुए-
(1)    श्रीमान् बी. एल. मंत्री                          संस्‍थापक
(2)    श्रीमान् अनिल मेहता                          संरक्षक एवं प्राचार्य
(3)    श्रीमान् ज्ञान प्रकाश सोनी                     अध्‍यक्ष
(4)    श्रीमान् जय प्रकाश श्रीमाली                  महा सचिव एवं संरक्षक
(5)    श्रीमान् अशोक जैन                             सचिव   

            बैठक में सर्व प्रथम दिनांक 3.1.2014 की बैठक में मिनिट्स संघ के महा सचिव द्वारा पढ़े गये तत्‍पश्‍चात् प्रत्‍येक बिन्‍दु की अनुपालना पर चर्चा कर निम्‍नलिखित निर्णय लिये गये एवं मिनिट्स को सभी की सहमति से अध्‍यक्ष महोदय द्वारा पारित किये गये ।

1)                दिनांक 3.1.2014 की बैठक के निर्णयों की अनुपालना-

             बिंदु -1
(क)     महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों से समय रहते संघ के सह-सदस्‍य बनने और सदस्‍यता शुल्‍क 200/- रु. देने हेतु एक अपील पूर्व विद्यार्थी संघ की ओर से तत्‍काल जारी की जायेगी और संस्‍था के सभी विभागाध्‍यक्षों को इस बाबत सक्रिय सहयोग करने हेतु आग्रह किया जायगा ताकि समय रहते स्‍थापना दिवस एवं सम्‍मान समारोह का कार्यक्रम सुचारु रूप से आयोजित किया जा सके। आगामी अकादमिक सत्र से यह अपील, सत्र के प्रारंभ से ही करने का भी निर्णय लिया गया ताकि विद्यार्थी संस्‍था की नियमित फीस के साथ ही शुल्क राशि पूर्व विद्यार्थी संघ की रसीद पर लेखा शाखा में पृथक से जमा करा सके।

(ख)     इस निर्णय की क्रियान्विति हेतु संघ की रसीद बुक प्राचार्य द्वारा नामित किसी मंत्रालयिक कर्मचारी को दे दी जायेगी एवं प्राप्‍त राशि संघ के महासचिव/कोषाध्‍यक्ष के पास जमा करा दी जायेगी जिसे ये संघ के खाते में जमा करा देंगे।

(ग)       स्‍थापना दिवस एवं सम्‍मान समारोह में केवल वे ही सदस्‍य आमंत्रित होंगे जिन्‍होंने सदस्यता शुल्‍क जमा कराया होगा।

(घ)       संघ कार्यालय की नाम पट्टिका बनवाकर संबंधित कक्ष के बाहर लगवा दी गई है।

(ङ)      तृतीय वर्ष के छात्रों की आजीवन सदस्‍यता हेतु अदेय प्रमाण पत्र पर संघ के महासचिव/कोषाध्‍यक्ष के हस्‍ताक्षर की प्रक्रिया के लिये संघ द्वारा एक पत्र संस्था के प्राचार्य को भेजा जायेगा ।
बिन्‍दु (2)
इसकी क्रियान्विति के लिये सह सदस्‍यता शुल्‍क रु. 200/- के प्रावधान को आगामी आम सभा (मई माह के दूसरे शनिवार) में अनुमोदन हेतु रखा जायेगा ।
बिन्‍दु (3)
इस संदर्भ में महासचिव द्वारा यह अवगत कराया गया कि संघ के लेखा जोखा का संधारण अन्तिम चरण में है और स्‍थापना दिवस के पूर्व सम्‍पूर्ण कर दिया जायेगा।
 बिन्‍दु (4)
संघ की टेलीफोन निर्देशिका एवं सोविनियर के संदर्भ में बैठक किन्‍ही कारणों से दिनांक 1 फरवरी, 2014 को आयोजित नहीं हो सकी ।  इस बैठक को शीघ्र ही आयोजित कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
बिन्‍दु (5) 
आजीवन सदस्‍यता का आवेदन फार्म बनाना तय किया गया था इस संदर्भ में लेख है कि संघ के अध्‍यक्ष महोदय द्वारा एक आवेदन पत्र का प्ररूप प्रस्‍तुत किया गया जिसे कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्‍मति से पारित किया ।
 बिन्‍दु (6)
बैच 1988 द्वारा भेंट की गई राशि में से दो ग्‍लास बोर्ड संस्‍था में स्‍थापना दिवस के पहले लगवा दिये जायेंगे।
बिन्‍दु (7)
बैंक में लेन-देन हेतु हस्‍ताक्षर की प्रक्रिया के संदर्भ में वर्तमान में कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं है।
बिन्‍दु (8)
श्रीमान् बी एल मंत्री सा. को विद्याभवन सोसायटी की कार्यकारिणी में भेजने का प्रस्‍ताव था, के संदर्भ में विद्याभवन सोसायटी से प्राप्‍त आक्षेपों के उत्‍तर दिये जा चुके हैं।
2)          इस बैठक में निम्‍न बिन्‍दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिये गये-
2)(क) संघ के संशोधित विधान में कतिपय विसंगतियाँ हैं और इसे पुन: संशोधित करना आवश्‍यक प्रतीत हुआ। प्रस्‍तावित संशोधनों सहित नये विधान का ड्राफ्ट बना कर कार्यकारिणी के सभी सदस्‍यों तथा संस्‍था के सभी विभागाध्‍यक्षों को सुझाव हेतु शीघ्र प्रेषित किया जायेगा तत्‍पश्‍चात् आगामी आम सभा में अनुमोदन हेतु रखा जायेगा ।
(ख) संघ की वेब साईट के संदर्भ में ई-कनेक्‍ट से चर्चा कर के कार्य को प्रारंभ करना तय किया गया ।
(ग) संघ के विधान पत्र में नामित उद्देश्‍य क्रम सं. 4 के अनुसार जिसमें पूर्व विद्यार्थी सामूहिक रूप से अभियांत्रिकी वृत्ति के गुणों का विकास कर सकें के तहत श्री दिनेश यादव, पूर्व विद्यार्थी, कम्‍प्‍यूटर साइंस द्वारा किये गये कार्य (क्‍लाउड कम्‍प्‍यूटिंग) को संघ की सहभागिता से संस्‍था में प्रदर्शित करेंगे।
अन्‍त में धन्‍यवाद के साथ बैठक सम्‍पन्‍न हुई।
दिनांक 7.6.2014 की बैठक में सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया ।
ह0 अध्यक्ष

Saturday, 10 May 2014

कार्य कारिणी बैठक दिनांक 3.1.2014 का अनुमोदित विवरण


पूर्व विद्यार्थी संघ

विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर 

कार्यकारिणी बैठक दिनांक 3.1.2014 का कार्रवाही विवरण

(दिनांक 25.3.2014 की बैठक में अनुमोदित)

            दिनांक 03.01.2014 को सांय 06.00 बजे विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी संघ की कार्यकारिणी की बैठक श्री बी.एल.मंत्री साहब के निवास स्थान पर रखी गई जिसमें संघ के निम्न सदस्य उपस्थित हुए -

01.     श्रीमान् बी.एल.मंत्री सा.      -                       संस्थापक
02.     श्रीमान् अनिल मेहता         -                       संरक्षक एवं प्राचार्य
03.    श्रीमान् ज्ञानप्रकाश सोनी     -                       अध्यक्ष
04.     श्रीमान् समर्थ सिंह बाबेल   -                       उपाध्यक्ष
05.     श्रीमान् जयप्रकाश श्रीमाली -                       महासचिव एवं संरक्षक
06.     श्रीमान् अशोक जैन           -                       सचिव
07.     श्रीमान् गोपेश शर्मा                        -           सूचना एवं सम्पर्क सचिव   

            बैठक में सर्वप्रथम दिनांक 07.05.2013 को सम्पन्न हुई कार्यकारिणी बैठक के मिनिट्स संघ के महासचिव द्वारा पढ़े गये जिन पर बिन्दुवार क्रियान्विति की स्थित की चर्चा कर सभी की सहमति से अध्यक्ष महोदय द्वारा मिनिट्स को पारित किया गया ।  अन्य निर्णय निम्न प्रकार से लिये गए -

1.            संघ के संरक्षक एवं प्राचार्य महोदय  श्री अनिल मेहता ने कहा कि दिनांक 07.05.2013 को सम्पन्न हुई कार्यकारिणी बैठक के मिनिट्स के बि न्दु   3, 47,  जिसमें तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा सह सदस्यता शुल्क व स्नेह मिलन समारोह में सहयोग राशि जमा करने तथा इन्हीं विद्यार्थियों को संघ के आजीवन सदस्य बनाने हेतु महाविद्यालय छोड़ते समय संघ कार्यालय में सम्पर्क करने हेतु नो ड्यूज सर्टीफिकेट पर संघ के महासचिव से भी हस्ताक्षर करवाने की प्रक्रिया तथा महासचिव के वर्तमान कक्ष को स्वयं के उपयोग के साथ साथ इस संघ का कार्यालय बनाने और इस हेतु कक्ष के बाहर संघ के कार्यालय की एक नामपट्टिका लगाने के संबंध में उनकी राय में विद्याभवन सोसायटी को जानकारी दी जानी चाहिये । यह निर्णय हुआ कि यह कार्रवाही वे अपने स्तर पर करेंगे ।

2.            संघ के विधान की धारा 06 पृष्ठ संख्या 04 में संघ की सह सदस्यता निर्धारित शुल्क जमा कराने के पश्चात् दिए जाने का प्रावधान है परन्तु उपनियम (2), (2) में निर्धारित शुल्क का उल्लेख नहीं है । इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि संस्था के किसी भी संकाय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी मात्र रू. 200/- निर्धारित शुल्क जमा करा कर संघ के सह सदस्य बन सकेंगे । यह निर्धारण उप नियम (2), (2) को तालिका में क्रम संख्या (4) पर दर्शा दिया जायेगा। जो विद्यार्थी सीधे आजीवन सदस्य बनेंगे  उनसे सह सदस्यता शुल्क 200/- नहीं लिया जायेगा । इस प्रावधान को आगामी साधारण सभा में जानकारी हेतु प्रस्तुत करने का भी निर्णय हुआ ।

3.           गत बैठक दिनांक 7.5.2013 (बिंदु -02) में यह निर्णय हुआ था कि 1988 बैच से प्राप्त 42,000/- रूपये से आजीवन सदस्यता शुल्क, स्मृति चिन्ह आदि का व्यय कर शेष बचत से महाविद्यालय में ग्लास बोर्ड लगवाए जावें । किंतु सदस्यता शुल्क के अलावा स्मृति चिन्ह व स्नेहभोज में अधिक व्यय हो जाने से मात्र 16,000 रू. ही बचने के कारण यह निर्णय लिया गया कि पूर्व बचत में से रू. 4000/- मिला कर रू. 20,000/- के दो ग्लास बोर्ड संस्था में लगवाए जावें ।

4.             संघ के पिछले तीन साल का लेखा-जोखा संस्थापक श्रीमान् बी.एल. मंत्री के कार्यालय में संधारित किया जाना तय हुआ। इस कार्य को एक माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। यह व्यवस्था इस वर्ष के मई माह तक रहेगी ।

5.             संघ की टेलिफोन निर्देशिका एवं सोविनियर के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक 01.02.2004 को आयोजित करना तय किया गया ।

6.            आजीवन सदस्यता का आवेदन फार्म बनाना तय किया गया ।

7.            बैंक में लेन-देन हेतु नए पदाधिकारियों को अधिकृत करने की प्रक्रिया को मई 2014 के पश्चात् पूर्ण करना तय किया गया ।

8.           यह जानकारी मिली कि विद्याभवन सोसायटी ने अपने संशोधित विधान में सोसायटी की विभिन्न संस्थाओं के विधिवत चल रहे पूर्व विद्यार्थी संघों से एक एक प्रतिनिधि कार्यकारिणी में नामित करने का प्रावधान किया है । यह प्रस्ताव इस संघ द्वारा प्रस्तावित किया गया था अतः यह प्रावधान करने के लिये सोसायटी की सराहना करते हुए श्रीमान् बी.एल. मंत्री सा. को इस संघ का प्रतिनिधित्व करने के लिये विद्याभवन सोसायटी की कार्यकारिणी हेतु नामित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया ।

अन्त में बैठक धन्यवाद के साथ सम्पन्न हुई। 

दिनांक  25.3.2014 की बैठक में सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया ।
ह0 अध्यक्ष

 

आपकी मातृ संस्था


आपको यह जान कर प्रसन्नता होगी कि जो संस्था सन् 1956 में, एक विषय - सिविल एवं रूरल इंजिनियरिंग, में 20-25 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान करने की  क्षमता से प्रारंभ हुई, आज पाँच विषयों - सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर साइंस और इन्फॉरमेशन टैक्नोलॉजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रदान करती है ।  अभी यहाँ शैक्षिक व गैर शैक्षिक कुल कर्मचारियों की संख्या 65 है ।

इसके अलावा "पॉलिमर साइंस एवं रबर टैक्नोलॉजी" में डेढ़ वर्षीय पोस्ट डिप्लोमा कोर्स भी यहाँ पर  उपलब्ध है । देश में यह पहला ऐसा कोर्स है जिसमें डिप्लोमा व डिग्री धारी, दोनों ही प्रवेश ले सकते हैं। यह भी महत्वपूर्ण यह है कि इस पाठ्यक्रम को उद्योग व शिक्षा जगत की भागीदारी में सफ़लतापूर्वक संचालित किया जा रहा है ।

मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार,  के सहयोग से पॉलिटेक्निक के माध्यम से समुदाय विकास (community development through polytechnic) का एक कार्यक्रम भी यहाँ संचालित हो रहा है ।

वर्तमान में प्रतिवर्ष करीब 250 विद्यार्थी यहाँ प्रवेश लेते हैं और कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ, जैसे लार्सेन एंड टबरो, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन, टाटा मोटर्स, जे पी ग्रूप, बिरला सीमेंट, जे के लक्ष्मी सीमेंट, बिनानी सीमेंट, आदित्य बिरला सीमेट, भारत संचार निगम, हिंदुस्तान ज़िक, जे के टायर, सिंप्लेक्स, सिक्योर मीटर्स, रिक्को,  भारतीय रेल, आदि  के अलावा सार्वजनिक निर्माण, जलदाय और जल संसाधन विभाग, राजस्थान सरकार आदि में यहाँ से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का चयन हुआ है ।

भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने इस पॉलिटेक्निक को
BEST POLYTECHNIC AWARD
प्रदान किया है ।