Tuesday, 9 September 2014

कौशल विकास क्षेत्र में विद्याभवन पॉलिटेक्निक की प्रभावी पहल

गुजरात के नौ गाँवों के युवाओं ने लिया कौशल विकास प्रशिक्षण -प्रशिक्षणार्थियों ने किया वादा - उद्यमी बन करेगें स्वरोजगार


          कौशल विकास कर देश के युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बना कर सकल घरेलू उत्पाद बढाने के राष्ट्रव्यापी लक्ष्य की पूर्ति में विद्या भवन पॉलिटेक्निक ने प्रभावी पहल की है।

मुख्यतः दक्षिणी राजस्थान में कौशल विकास का कार्य कर रहे विद्या भवन में गुजरात के नौ गांवों के युवाओं ने इलेक्ट्रीशियन कौशल का आठ सौ घण्टे का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार करने का संकल्प लिया। युवाओं को इस प्रशिक्षण में हाऊस वायरिंग, घरेलू उपकरणों की मरम्मत, इन्डस्ट्रियल वायरिंग तथा मोटर वाइंडिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग एवं गणित, अंग्रेजी व कम्प्यूटर ज्ञान भी प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण हजीरा एल.एन.जी एण्ड पोर्ट टोटल व विद्या भवन शिक्षा सन्दर्भ केन्द्र के सहयोग से पूर्ण हुआ।

दीक्षान्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसायटी अध्यक्ष रियाज तहसीन ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, 32 प्रकार के उपकरण व यन्त्रों का टूल किट, सेफ्टी किट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी बूट, सेफ्टी दस्ताने, सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी चश्मा, मास्क, इयर प्लग इत्यादि प्रदान किये।
श्री तहसीन ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से ही देश के 50 करोड़ युवाओं को रोजगार - स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है। संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने कहा कि यह संस्था नियमित डिप्लोमा पाठ्यक्रम के साथ-साथ लघु अवधि के कौशल विकास पाठ्यक्रम भी आयोजित करती है। कार्यक्रम में शिक्षा सन्दर्भ केन्द्र के निदेशक प्रसून कुमार, प्रशिक्षक कमलेश कुमावत, गौरव सिंह टांक, ओम प्रकाश शर्मा, प्रकाश सुन्दरम्, प्रशिक्षणार्थी सन्तोष, जयनेष, केतन ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट एसोसियेट सुधीर कुमावत द्वारा
किया गया । कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक कार्य से जुड़े शहर के उद्यमियों गजेन्द्र कुमावत
, भगवान लाल भंवर डांगी ने भी भाग लिया ।
प्रेषक -   अनिल मेहता,
प्राचार्य, विद्याभवन पॉलिटेक्निक
8.9.2014

No comments:

Post a Comment