Sunday, 14 September 2014

विद्या भवन पॉलीटेक्निक में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह -10.9.2014

विद्या भवन पॉलीटेक्निक में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का विदाई समारोह दिनांक 10.9.2014 को सम्पन्न हुआ । समारोह के प्रारंभ में प्राचार्य श्री अनिल मेहता ने बताया कि इस वर्ष इस पॉलीटेक्निक के पचपन से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न कम्पनियों में कैम्पस चयन हो चुका है तथा यह प्रक्रिया जारी है। इससे यह प्रमाणित होता है कि ज्ञान, हुनर, समर्पण व ईमानदारी से अपने कर्तव्य निभाने वाला व्यक्ति बेरोज़गार नही रह सकता, वरन् उच्च मुक़ाम हासिल करता है ।
इस अवसर पर इस संस्था के दूसरे बैच (यानि वर्ष 1959) में उत्तीर्ण, पूर्व विद्यार्थी,  एवं वर्तमान में नगर के प्रमुख वास्तुविद् श्री बी. एल. मंत्री ने कहा कि विगत पैसठ वर्षों में इस संस्था ने देश, दुनिया को श्रेष्ठ इंजीनियर दिये हैं और यहाँ से उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने इस क्षेत्र के सरकारी विभागों, कंपनियों आदि में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इनमें से कई पूर्व विद्यार्थी संघ के माध्यम से इस संस्था की विकास यात्रा में सहभागी भी बने हुए हैं। इन्होंने इस वर्ष उत्तीर्ण हो रहे छात्रों को पूर्व विद्यार्थी संघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की अपील की

पूर्व विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष, सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता श्री जी. पी. सोनी ने विद्यार्थियों को निरन्तर सीखते रहने की सलाह दी और यह कहा कि विश्व के सभी नामी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों आदि में पूर्व विद्यार्थियों  की संस्थाएं होती हैं और ऐसी संस्थाओं की रैंकिंग में यह भी एक बिंदु होता है कि संस्था का पूर्व विद्यार्थी संघ कितना क्रियाशील है। इस पॉलिटेक्निक का विद्यार्थियों का पूर्व विद्यार्थी संघ 1967 (विगत 48 वर्षों) से कार्यरत है और अपनी गतिविधियाँ लगातार बढ़ा रहा है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों का पूर्व विद्यार्थी संघ में स्वागत किया ।
 
संस्था के पूर्व प्राचार्य बी. एल. जैन ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन दीपिका बैरवा ने किया तथा धन्यवाद विभागाध्यक्ष प्रकाश सुन्दरम् ने दिया।
सौजन्य -श्री अनिल मेहता,  प्राचार्य

No comments:

Post a Comment