विगत तीन साल के वार्षिक प्रतिवेदन आप नीचे देख सकते हैं -
(2016,2015,2014)
पूर्व विद्यार्थी संस्था
(50 वाँ स्थापना दिवस - दिनांक 14.5.2016)
विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर
वार्षिक प्रतिवेदन - 2016
कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि श्री देवनानी सा., शिक्षा मंत्री, राजस्थन सरकार, कार्यक्रम के अध्यक्ष, श्री अजय मेहता सा.,
विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष, पूर्व विद्यार्थी संस्था के पदाधिकारी एवं
सदस्यगण, सभी पूर्व विद्यार्थीगण उनके परिवार के सदस्य, सभी आमंत्रित गण, अंतिम
वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत तथा यहाँ उपस्थित होने के लिये, मैं सभी का आभार
व्यक्त करता हूँ ।
विगत वर्ष
अप्रेल 2015- से मार्च 2016 के बीच निम्नलिखित आयोजन संपन्न हुए –
1)
दिनांक 25.04.2015 को संस्था के
पूर्व प्रवक्ता एवं विद्या बन्धु श्री जगमोहन जी हुमर की तकनीकी वार्ता श्रीमान्
बी.एल. मंत्री सा. के सहयोग से आयोजित की गई व यह एक संयोग था कि वे सिविल इंजिनियरिंग
के छात्रों को भूकम्प विज्ञान का ज्ञान दे रहे थे और उसी समय नेपाल व देश के कुछ
राज्यों में भूकम्प की त्रासदी हुई ।
2)
दिनांक 9.05.2015 को संघ का 49 वां स्थापना
दिवस एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि विद्या भवन
सोसायटी के अध्यक्ष माननीय श्री रियाज तहसीन सा. थे । समारोह में वर्ष 1965 में (यानि 50 वर्ष पूर्व)
डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले 7 वरिष्ठ पूर्व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं
शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया एवं वर्ष 1990 में (यानि 25 वर्ष पूर्व)
डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले 20 पूर्व
विद्यार्थियों को संस्था का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
महाविद्यालय की प्रत्येक ब्रान्च के प्रत्येक में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान
पर प्राप्त करने वाले 48 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को क्रमशः 1000, 750 व 500
रूपये के नकद प्रात्साहन पुरस्कार दिये गए
।
3)
विगत वर्ष से दो नए पुरस्कार संबंधित
परिवारों के आर्थिक सहयोग से प्रारंभ किये गए जो स्थापना दिवस समारोह में प्रदान
किये गए –
श्री सी.एस.
एल, अग्रवाल स्मृति पुरस्कार – 5000/- (Best Student – male)
श्री सी आर भीमाराव स्मृति पुरस्कार – 5000/- (Best Student
– female)
4)
संस्था के दानदाताओं के सहयोग से विगत
वर्ष से ही आर्थिक रूप से कमजोर पर होनहार विद्यार्थियों के लिये प्रत्येक ब्रांच
के एक विद्यार्थी को 11,000/- की स्कॉलरशिप देना प्रारंभ किया गया जो स्थापना दिवस
समारोह में प्रदान की गई ।
5)
दिनांक 15.9.2015 को संस्था की ओर से
अभियंता दिवस मनाया गया और इसी के साथ ही एक Essay &
Poster Competition का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले
विद्यार्थियों को कुल 4500/ रू के पुरस्कार वितरित किये गये ।
6)
दिनांक 24.3.2016 को होली के दूसरे दिन
यानि धुलंडी के अवसर पर संस्था के सदस्यों के स्नेह मिलन का योजन किया गया ।
7)
पॉलिटेक्निक के सेमिनार हॉल का नवीवीकरण
वित्त वर्ष 2015-16 में कराया गया जिसके लिये आर्थिक सहयोग 1964 बैच के पूर्व
विद्यार्थी श्री राम पाल सोनी ने किया था ।
हॉस्टल डी में एक आर ओ प्लांट की स्थापना
की गई जिसके लिये आर्थिक सहयोग संस्था के पूर्व विद्यार्थी सर्व श्री तुलसीराम
शर्मा, गोपाल लाल दीक्षित, प्रेम शंकर उपाध्याय, नरेन्द्र पंचोली, ओम प्राकाश
शर्मा व हरीश त्रिवेदी ने किया । संस्था
पूर्व छात्र श्री विमल गोराणा ने पोस्टर प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि वहन की है ।
इसके अतिरिक्त कई दानदाताओं ने बिना किसी विशेष उपयोग शर्त के संस्था को आर्थिक
सहयोग दिया है । संस्था की ओर से मैं इन समस्त सहयोगकर्ताओं का हार्दिक आभार
व्यक्त करता हूँ। सहयोगकर्ताओं की सूची तथा फण्ड यूटिलाईशन पॉलिसी अवलोकन के के
लिये संघ के सूचना और सम्पर्क सचिव श्री गोपेश शर्मा के पास उपलब्ध है ।
संस्था का वित्त वर्ष 2015-16 का आय
व्यय लेखा निम्न प्रकार से है –
आय –
सदस्यता शुल्क –
61,700
आर्थिक सहयोग राशि - 2,55,800
एफ डी का ब्याज- 80,508
बचत खाते का ब्याज - 10,887
कुल - 4,08,995
|
व्यय –
स्कॉलरशिप व प्रोत्साहन पुरस्कार –
1,18,750
पॉलिटेक्निक में विकास कार्य -
1,67,826
स्थापना दिवस एवं अन्य संस्था व्यय – 68,
325
लेखा व बैंक चार्जेज – 3,677
टी डी एस
8,051
कुल -
3,66,629
अधिशेष –
42,366
|
सभी पूर्व विद्यार्थियों से पुनः आग्रह
है कि संघ की गतिविधि को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिक से अधिक धन राशि संघ के
खाते में जमा करायें । एक बार पुनः आप सभी
का धन्यवाद ।
भुवन आमेटा
महासचिव
पूर्व विद्यार्थी संघ
विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर
वार्षिक प्रतिवेदन - 2015
(49 वाँ स्थापना दिवस - दिनांक 9.5.2015)
1.
प्रस्तावना व विगत वर्ष की उपलब्धियाँ -
(क)
सम्मानित मंच/ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,
विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष माननीय रियाज़ तहसीन सा., संघ के
संस्थापक अध्यक्ष माननीय बी. एल. मंत्री सा., संघ के अध्यक्ष
एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान् ज्ञान प्रकाश सोनी सा. एवं संस्था के प्राचार्य
एवं संरक्षक श्री अनिल मेहता, विद्याभवन सोसायटी के कार्यकारिणी के सदस्य, विद्याभवन
विद्याबन्धु संघ के कार्यकारिणी के सदस्य, सभी संस्थाओं
के संस्था अध्यक्ष,
हमारे गुरूजन, मेरे सभी
साथियों,
संस्थान के
पूर्व विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के बहुत प्यारे बच्चों, संघ के स्थापना दिवस एवं विदाई समारोह
में आज एक बार आप सभी का पुनः स्वागत है।
(ख)
गतवर्ष दिनांक 10.05.2014 को संघ का 48 वाँ स्थापना
दिवस एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के पूर्व
छात्र एवं संगम ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के निदेशक श्री रामपाल जी सोनी थे । समारोह की
अध्यक्षता विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष माननीय श्री रियाज तहसीन सा. ने की ।
समारोह में वर्ष 1964 में (यानि 50 वर्ष पूर्व)
डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले 9 वरिष्ठ पूर्व
विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया एवं वर्ष 1989 में (यानि 25 वर्ष पूर्व)
डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले 23 पूर्व
विद्यार्थियों को संस्था का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस समारोह
में विशिष्ट अतिथि स्व. श्री नन्द चतुर्वेदी जी, (पूर्व प्राध्यापक, विद्याभवन
रूरल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्टल वार्डन 1964 बैच) का सम्मान किया गया एवं महाविद्यालय
की सभी ब्रान्चों की सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त
करने वाले प्रतिभावान छात्र / छात्राओं को 10000/- की स्कॉलरशिप
प्रदान की गई ।
(ग)
इस समारोह में वर्ष 1989 के बैच ने
संस्था में छात्र / छात्राओं के पीने के स्वच्छ पानी के लिये 60000/- रू. की लागत का
एक आर.ओ. प्लान्ट लगवाने की धोषणा की
एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामपाल जी सोनी ने संस्था के विकास के लिये 1.00 लाख रू. देने
की घोषणा की । आर.ओ. प्लान्ट लग चुका है और कॉन्फ्रेन्स हॉल के रिनोवेशन का कार्य
करवाया भी करवाया जा चुका है जिसका आज
उद्घाटन मुख्य अतिथि के करकमलों से हुआ है । इस अवसर पर मैं 1989 बैच के
विद्यार्थियों व श्री रामपाल जी सोनी को संस्था की ओर से और यहाँ के विद्यार्थियों
की ओर से धन्यवाद देता हूँ ।
(घ)
विगत वर्ष की एक बड़ी उपलब्धि यह रही है
कि विद्याभवन सोसायटी की कार्यकारिणी में इस संस्था के एक प्रतिनिधि को तीन वर्ष
के लिए मनोनीत करने की स्वीकृति सोसायटी अध्यक्ष द्वारा दी गई है और श्री भगवती
लाल जी मंत्री को इस स्वीकृति के संदर्भ में इस संस्था का प्रतिनिधि नियुक्त
किया जा चुका है । इस हेतु संघ विद्याभवन सोसायटी एवं इसके अध्यक्ष श्री रियाज़
तहसीन का आभारी है।
2.
संघ को वित्तीय सहयोग और पुरस्कारों व
स्कॉलरशिप के सन्दर्भ में:
(क)
संस्था के प्रथम प्रचार्य स्व. श्रीमान्
सी.एस. एल. अग्रवाल सा. के परिवार के सदस्यों ने एवं इसी परिवार के सदस्य के
रूप में श्रीमान् बी.एल. मंत्री सा. ने
मिलकर संघ को 60 हजार रूपये की
राशि भेंट की जिससे यह संघ प्रति वर्ष निर्धारित मापदंड़ों के आधार पर चयनित संस्था
के सर्वश्रेष्ठ छात्र को “सी एस एल अग्रवाल स्मृति सम्मान” से
सम्मानित करेगा एवं सम्मान के तौर पर 5000/- रू. की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट
किया जायेगा । इस वर्ष (2015 में) यह सम्मान श्री चंद्रकांत कुशवाह को
अग्रवाल परिवार के प्रतिनिधियों के हाथों प्रदान किया जा रहा है । इस सहयोग के
लिये संस्था श्री अग्रवाल परिवार की आभारी है।
(ख)
संस्था के द्वितीय प्राचार्य श्रीमान्
राव साहब ने संघ को 50000/- की राशि भेंट की जिससे यह संघ निर्धारित
मापदंड़ों के आधार पर चयनित संस्था की सर्वश्रेष्ठ छात्रा को “श्री सी आर बी राव
स्मृति पुरस्कार” से सम्मानित किया जायेगा एवं सम्मान के तौर पर 5000/- रू. की राशि के
साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा । इस वर्ष 2015 में) यह सम्मान सुश्री मीनल
भारद्वाज को पूर्व प्राचार्य श्री बी. एल. जैन सा. के हाथों प्रदान किया जा रहा है
। संस्था श्री राव परिवार के सदस्यों की इस सहयोग के लिये आभारी है ।
(ग)
इस पॉलिटेक्निक के लगभग 51 पूर्व छात्रों
ने संघ को 12.20 लाख रू. की राशि की आर्थिक सहायता दी
है । इससे प्राप्त ब्याज से संस्था की सभी ब्रांचों की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1000/- रू., 750/- रू. तथा 500/- रू. की राशि
एवं प्रमाण पत्र से हर वर्ष सम्मानित किया जायेगा । आज के कार्यक्रम में इस पर संघ
के 40,000/- रू. व्यय होंगे ।
(घ)
इस वर्ष श्री रामपाल जो सोनी ने 25,000/- रू. एवं
पेसिफिक ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के चेयरमेन श्री भोलाराम जी अग्रवाल ने 40,000/- रू. की राशि
स्कॉलरशिप हेतु संस्था के द्वितीय वर्ष की छात्रों को आवश्यकता एवं मेरिट के आधार
पर देने हेतु प्रदान की । इस वर्ष चयन प्रक्रिया का निर्धारण कर चयनित
विद्यार्थियों सर्व श्री तुषार सोलंकी (सिविल), महेन्द्र पटेल (इलेक्ट्रिकल),
शाहबाज़ खान (कम्प्यूटर साइंस), शैलेश कुम्हार, (इल्क्ट्रोनिक्स) व योगेन्द्र
माली,(आई. टी), प्रत्येक को 11,000/- रू. की स्कॉलरशिप
राशि आज मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान की जा रही है ।
(ङ)
इसके अतिरिक्त संस्था ने यह भी निर्णय
लिया है कि विद्याभवन पॉलिटेक्निक के जिन कार्यकर्ताओं के बच्चे यहाँ पढ़ते हैं
उन्हें 5000/-
रू. की स्कॉलरशिप
इस वर्ष प्रदान की जायेगी । इस क्रम में
सर्व श्री दिव्यांशु रेगर, मयंक भटनागर व मयंक कुमावत, प्रत्येक को आज 5000/-
की सहयोग राशि मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान की जा रही है ।
(च)
इस प्रकार से पांच ब्रांच के लिए 55,000/- रू. व
कार्यकर्ताओं के तीन विद्यार्थियों को 15000/- रू. कुल 70,000/- रू. की
स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है । स्मृति पुरस्कार व मेरिट के आधार पर
विद्यार्थियों की दी गई प्रोत्साहन राशी और जोड़ी जावे तो आज कुल
राशि 1,20,000/- रुपये वितरित की जा रही है ।
3.
आय - व्यय का ब्यौरा व फंड यूटिलाइज़ेशन
पॉलिसी -
(क)
गत वर्ष 2014-15 मं इस
कार्यक्रम के लिये संघ की कुल आय- 68317/- रू. एवं व्यय 72684 रू. का हुआ
शेष राशि 4367/-
संघ की जमा
पूंजी से खर्च हुआ । अब संघ के पास कुल 12 लाख 54 हजार 391 रू. एफ.डी. तथा 322470/- रू. सेविंग एकाउन्ट में है, जिसे संघ की
कार्यकारिणी के द्वारा बनायी गई राशि उपयोग नीति (फण्ड यूटिलाईजेशन पॉलिसी) के तहत
खर्च किया जायेगा ।
(ख)
उक्त राशि उपयोग नीति अनुसार कुल आय का 20 प्रतिशत दीर्घ
अवधि फिक्स डिपोजिट किया जायेगा (जिसका ब्याज भी पुनःनिवेशित कर स्थाई निधि बनाई
जायगी, 60 प्रतिशत अल्प अवधि फिक्स डिपोज़िट किया
जायगा जिसके ब्याज से स्कॉलरशिप दी जायगी, 15 प्रतिशत राशि संस्था
में स्थाई विकास या नवीनीकरण में खर्च की जाएगी तथा 5 प्रतिशत ऑफिस
व्यय में खर्च किया जाएगी ।
(ग)
सहयोगकर्ताओं की सूची तथा फण्ड
यूटिलाईशन पॉलिसी आपके देखने के लिये संघ के सूचना और सम्पर्क सचिव श्री गोपेश
शर्मा के पास उपलब्ध है ।
4.
संस्था की विशेष गतिविधियाँ
(क)
विगत वर्ष संगम ग्रूप ऑफ़ कंपनीज़,
भीलवाड़ा के निदेशक, श्री रामपाल सोनी, जो यहाँ के 1964 बैच के पूर्व पूर्व
विद्यार्थी रहे हैं, ने एक लाख रूपये की राशि पॉलिटेक्निक के सेमीनार हॉल के
रिनोवेशन के लिये उपलब्ध कराई थी, वह कार्य संपन्न हो गया है जिसका आज मुख्य अतिथि
के करकमलों से उद्घाटन कराया जा रहा है ।
(ख)
संस्था ने इस वर्ष अपनी एक वैब साइट www.puvisa.blogspot.in बनाई है जिसमें संस्था की गतिविधियों का समावेश किया जा रहा है । पूर्व
विद्यार्थियों की एक सक्रिय संस्था का होना और उसकी वैब साइट होना यह पक्ष इस
पॉलिटेक्निक को इस वर्ष प्राप्त उत्कृष्ट पॉलिटेक्निक सम्मान में एक कारण रहा है ।
(ग)
इस वर्ष दिनांक 25.04.2015 को संस्था के
पूर्व प्रवक्ता एवं विद्या बन्धु श्री जगमोहन जी हुमर की तकनीकी वार्ता श्रीमान्
बी.एल. मंत्री सा. के सहयोग से आयोजित की गई व यह एक संयोग था कि वे सिविल इंजिनियरिंग
के छात्रों को भूकम्प विज्ञान का ज्ञान दे रहे थे और उसी समय नेपाल व देश के कुछ
राज्यों में भूकम्प की त्रासदी हुई ।
5.
अन्य जानकारियाँ व आभार -
(क)
चूंकि कई भामाशाहों ने मिलकर इस संस्था
को दान दिया है जो अब एक उल्लेखनीय राशि हो गई है इसलिए हमारे ऑडिटर श्रीमान् एरन
सा. की सलाह से इस संस्था का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है । रजिस्ट्रेशन में संघ शब्द पर
आपत्ति होने की संभावना है अतः अब इस संघ का नाम बदल कर “पूर्व विद्यार्थी संस्था”
रखा जायेगा । इसी कारण से संघ के विधान में आवश्यक परिवर्तन अपेक्षित है जिसका
अनुमोदन आज की इस आम सभा में सर्वसम्मति से हुआ है । इसी अपेक्षा में कार्यकारिणी ने
रजिस्ट्रेशन हेतु परिवर्तित नाम से आवेदन किया जा रहा है ।
(ख)
संघ ने जो ये फण्ड एकत्रित किया है
उसमें माननीय मंत्री सा. का, ज्ञान जी, नवीन जी का और
गोपेश जी का मैं आभारी हूँ जिन्होंने समय समय पर मुझे इस कार्य में पूरा सहयोग दिया
और मैं यह आशा करता हूँ कि संस्था के सदस्यों का सहयोग और सौहार्द और बढ़ेगा । संघ सक्रिय
रूप से अपने मूल उद्देश्यों की पूर्ति के लिये कार्य
कर रहा है, जिससे मुख्य रूप से अभियांत्रिकी वृति
के गुणों का विकास हो व उत्कृष्टता आये एवं पूर्व विद्यार्थी अपनी मातृ संस्था के
विकास में योगदान दें ।
(ग)
अगले वर्ष संस्था में चार्ट एवं मॉडल
कॉम्पिटिशन करवाया जायेगा जिसका पूरा खर्च संस्था पूर्व छात्र श्री विमल गोराणा
वहन करेंगे ऐसी जानकारी उन्होंने दी है । मैं उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ ।
(घ)
आज जिस हॉल का रिनोवेशन हुआ है उसकी
प्लानिंग व सुपरविजन में श्री मंत्री सा स्वयं का व इनके कार्यालय का, विशेषकर श्री
अशोक जैन का बहुत सक्रिय योगदान रहा है । मैं संस्था की ओर से इनका आभार व्यक्त
करता हूँ साथ ही दानदाता श्री रामपाल सोनी का भी आभार व्यक्त करता हूँ ।
6.
विशेष अनुरोध-
(क)
जिस तरह सेमीनार हॉल का नवीनीकरण हुआ
है, इसी तरह हम
चाहते हैं कि पूरे पॉलिटेक्निक का रिनोवेशन हो । एक-एक बैच, एक-एक कमरे की
जिम्मेदारी ले और इस परिसर को सुदृढ़ और सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे ।
(ख)
आज बहुत सारे पूर्व विद्यार्थी यहाँ
बैठे हैं । मैं एक महत्वपूर्ण गतिविधि का यहाँ उल्लेख करना चाहता हूँ । जब श्री
जगमोहन जी हूमर यहाँ आये थे तब उन्होंने श्री मंत्री सा. के साथ उस समय विद्यार्थी
के रूप में किये गए शैक्षणिक भ्रमण को याद किया । मैं सदन से अपील करना चाहता हूं
कि आज के बच्चों के लिये भी शैक्षणिक भ्रमण की योजना होनी चाहिये और पूर्व
विद्यार्थी इसमें अधिक सहयोग के लिये आगे आयें ।
(ग)
सभी पूर्व विद्यार्थियों से पुनः आग्रह
है कि संघ की गतिविधि को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिक से अधिक धन राशि संघ के
खाते में जमा कराये ।
एक बार पुनः आप
सभी का धन्यवाद।
जयप्रकाश
श्रीमालीमहासचिव
पूर्व विद्यार्थी संघ
विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उदयपुर
वार्षिक प्रतिवेदन - 2014
(48 वाँ स्थापना दिवस - दिनांक 10.5.2014)
गत वर्ष दिनांक 11.5.2013 को संघ का 47 वाँ स्थापना दिवस एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें वर्ष 1963 में उत्तीर्ण 50 वर्ष पूरे करने वाले 10 वरिष्ठ पूर्व विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया एवं 1988 में उत्तीर्ण 25 वर्ष पूर्ण करने वाले 20 पूर्व विद्यार्थियों को संस्था का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के पूर्व व्याख्याता एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री बी. एल मंत्री सा थे और अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य श्री अनिल मेहता ने की । समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश सोनी ने किया । समारोह में संघ ने सभी ब्रांचों के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले 15 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व कुल 9000/- की राशि से सम्मानित किया ।
गत वर्ष 2012-13 में आय - व्यय का विवरण निम्न प्रकार से है -
1. आय रू. 82,610/-
2. व्यय रू. 47,093/-
3. वर्तमान बैंक बेलेंस - रू, 70,207/-
4. एफ डी का विवरण - 7 मार्च 2012 - मेचोरिटी राशि 26093/-
11 अप्रैल 2013 मेचोरिटी राशि - 1,70,141/-
वर्ष 1988 के बैच ने 42,000/- की राशि संग को भेंट की जिसमें से संघ के व्यय को निकालने के बाद पाँच व्हाइट बोर्ड विभिन्न कक्षाओं में लगाने का प्रस्ताव है । इसी क्रम में सिविल इंजीनियरिंग के पूर्व छात्र श्री जितेश कुमावत ने संस्था के सहायकों के बच्चों की फीस के लिये 10,000/- की राशि भेट की है । सदन से अनरोध है कि और कोई भामाशाह यदि इस पुण्य कार्य में आर्थिक सहयोग करे तो छात्रों को पढ़ने में सुविधा मिलेगी ।
प्रति वर्ष तृतीय वर्ष के छात्रों की भी कार्यक्रम में भागीदारी रहती है । इस वर्ष परीक्षाओं व अन्य कारणों से ये विद्यार्थी इस कार्यक्रम में नहीं आ सके इसका संघ को खेद है ।
कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने हेतु सदन से अमूल्य सुझाव के आमंत्रण के साथ कार्यक्रम में पधारने पर सभी का हृदय से धन्यवाद ।
धन्यवाद,
- जय प्रकास श्रीमाली
महासचिव
No comments:
Post a Comment