हर्ष का विषय है कि विद्या भवन पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत सात विद्यार्थियों का नामी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी, "एल एण्ड टी", द्वारा हाल ही (जून 2014 के अंतिम सप्ताह) में केम्पस चयन किया गया है । सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सर्वश्री राहुल नागदा, सौरभ मालवीय, सूरज उपाध्याय, रणजीत कुमावत, सौरभ आनन्द, नरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा कुष शर्मा एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के पश्चात नियमित सेवा में ले लिये जायेंगे । संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के कारण उद्योग जगत विद्या भवन को वरियता देता है ।
विद्याभवन पॉलिटेक्निक कॉलेज, उदयपुर के सभी संकायों से उत्तीर्ण पूर्व विद्यार्थियों के आपसी संपर्क और सहयोग के लिये कार्यरत संस्था का अभिव्यक्ति मंच
Wednesday, 2 July 2014
अपनी संस्था के विद्यार्थियों का "एल एण्ड टी" कंपनी में केम्पस चयन
हर्ष का विषय है कि विद्या भवन पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत सात विद्यार्थियों का नामी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी, "एल एण्ड टी", द्वारा हाल ही (जून 2014 के अंतिम सप्ताह) में केम्पस चयन किया गया है । सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सर्वश्री राहुल नागदा, सौरभ मालवीय, सूरज उपाध्याय, रणजीत कुमावत, सौरभ आनन्द, नरेन्द्र सिंह राठौड़ तथा कुष शर्मा एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के पश्चात नियमित सेवा में ले लिये जायेंगे । संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के कारण उद्योग जगत विद्या भवन को वरियता देता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment