18.3.2016
स्नेह मिलन कार्यक्रम 2016 - निमंत्रण
पत्र
|
हर
वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्याभवन पॉलिटेक्निक के पूर्व विद्यार्थियों का
स्नेह मिलन कार्यक्रम धुलंडी के दिन यानि गुरुवार, दिनांक 24.03.2016 को
सायंकाल 6.30 बजे इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स, 128, हिरणमगरी सेक्टर – 11
(सेवा चैरिटेबल हॉस्पिटल के पास), उदयपुर के गार्डन में आयोजित किया जा रहा है ।
आपसे
निवेदन है कि आप स्वयं तो कार्यक्रम में आवें ही, अपने अन्य साथी पूर्व
विद्यार्थियों को भी अधिक से अधिक संख्या में साथ ला कर पुराने साथियों से मिलने
के अवसर का लाभ उठाएं और कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।
यह भी
सूचित करना है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मई माह के दूसरे शनिवार यानि
दिनांक 14-5-2016 को संस्था का स्थापना दिवस पॉलिटेक्निक परिसर में शाम को 7.00
बजे से मनाया जायगा जिसमें क्रमशः पचास वर्ष (सन् 1966 बैच) पच्चीस वर्ष (सन्
1991 बैच) के विद्यार्थियों का सम्मान किया जायगा । इस हेतु सादर अनुरोध है कि
आप अभी से अपना कार्यक्रम बनाएं व इस कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होना
सुनिश्चित करें ।
नोट – इन कार्यक्रमों मे आने के लिये नियमित सदस्य होना
आवश्यक नहीं है ।
संस्था की कार्यकारिणी की ओर से भवदीय –
ह0
(ज्ञान प्रकाश
सोनी)
(अध्यक्ष)
|
ह0
(भुवन आमेटा)
(महासचिव)
|
ह0
(गोपेश शर्मा)
(सूचना एवं संपर्क सचिव)
|
|
20.04.2015
आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों
के लिये एकमुश्त सहायता हेतु संशोधित प्रस्ताव
आमंत्रण
श्री रामपाल जी सोनी तथा श्री भोलाराम जी अग्रवाल से प्राप्त आर्थिक सहयोग
से पॉलिटेक्निक की हर
ब्रांच के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को आर्थिक अनुदान देने के लिये नोटिस
बोर्ड पर निम्नानुसार
नोटिस लगा कर आवेदन माँगे गए जिसमें मापदंड और चयन प्रक्रिया
उल्लिखित की गई -
क्रमांक
2015(04)20
|
दिनांक 20.04.2015
|
|
आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के लिये
एकमुश्त सहायता हेतु संशोधित प्रस्ताव
आमंत्रण
|
|
|
पूर्व विद्यार्थी संस्था, विद्याभवन
पॉलिटेक्निक के हर ब्रांच से द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमज़ोर
विद्यार्थियों को रूपये 11,000/- की सहयोग राशि एकमुश्त देने के लिये
प्रस्ताव आमंत्रित करती है जिसके नियम व शर्तें निम्नप्रकार से हैं -
1. यह सहायता द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत नियमित
विद्यार्थी को संस्था के स्थापना दिवस 9 मई, 2015 को एकाउंट
पेयी चैक द्वारा प्रदान की जायगी जिसके लिये आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 25
अप्रेल, 2015 तक देना होगा ।
2. वे विद्यार्थी जिन्हें किसी अन्य
माध्यम/एजेन्सी से किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग मिल रहा है या मिलने की संभावना
है वे इस सहायता के पात्र नहीं होंगे । यदि भविष्य में यह पाया जाता है कि इस
संस्था से आर्थिक सहयोग लेने वाले विद्यार्थी को किसी अन्य स्त्रोत से सहायता
मिली है तो इस संस्था की सहायता वापस लौटानी होगी ।
3. वे विद्यार्थी जिनका एक से अधिक विषयों में
"बैक" है वे भी इस सहायता के पात्र नहीं होंगे ।
4. आवेदक को आवेदन के साथ "मुझे आर्थिक
सहयोग क्यों चाहिये' इस बाबत एक पृष्ठ का आलेख आवेदन के साथ
प्रस्तुत करना होगा ।
5. आवेदक आर्थिक रूप से कमज़ोर है इसकी वास्तविक
जानकारी साथ समय बिताने वाले वरिष्ठ विद्यार्थियों को सबसे आधिक रहती है इसलिये
आवेदक को अपनी ब्रांच के अंतिम वर्ष के कम से कम पाँच सदस्यों से अनुशंसा करानी
होगी।
6. उपरोक्त अनुशंसा करने वाला अंतिम वर्ष का हर
विद्यार्थी इस संस्था का सह सदस्य होना चाहिये । सह सदस्यता फॉर्म प्राचार्य एवं
संस्था के कार्यालय में महासचिव के पास उपलब्ध हैं ।
7. आवेदक को यह सहमति देनी होगी कि वो तृतीय
वर्ष में आने पर संस्था का सह सदस्य बनेगा ।
8. आवेदन पर विभागाध्यक्ष की अनुशंसा होने पर ही
आवेदन पर विचार किया जायगा ।
9. एक से अधिक आवेदन होने पर प्राचार्य, विभागाध्यक्ष
तथा संस्था के सूचना और प्रसार मंत्री की तीन सदस्यीय कमेटी अपना निर्णय लेगी
जिसमें इस राशि को बढ़ाने, किसी एक आवेदक को देने या एक से अधिक
आवेदकों के बीच बाँटने का निर्णय लिया जायगा ।
28.04.2015
Call for selection of best student (Male) for C.S.L.Agrawala Memorial Award - 2015 and C.r.B. Rao Best Student (Female) Award -2015 giving the selection critaeria -
निम्न लिखित पत्र लिख कर प्रक्रिया निर्धारित की गई और नाम माँगे गए -
No.
2015(04)28
|
Dated 28.4.2015
|
To,
The
Principal,
Vidya
Bhawan Polytechnic College,
Badgaon
Road, UDAIPUR
|
|
Subject -
|
Selection
of Best Student, Male & Female
|
Dear Sir,
The Executive Committee of this
association has decided in the meeting held on 25.4.2015 to grant two awards
as follows –
(1)
Shri CSL Agrawal Memorial Best Student of
the Year - 2015 award to a male student of final
year 2015 having cash prize of Rs. 5000/-
(2) Shri
CRB Rao Memorial Best Student of the
Year - 2015 award to a female student of final year 2015
having cash prize of Rs. 5000/-
As per discussions held with you, the
criteria for selection is as follows –
(1)
Should have minimum 75% attendance in
those subject classes which have more than four periods in a week. (for each 1% extra percentage – 1 mark)
(2)
Should
have obtained more than 65% overall marks in II year without any back in any
subject. (for each 1% extra percentage – 1 mark)
(3)
Should have obtained at least one
certificate of excellence in cultural/sports/academic activities of college. (for each extra certificate –
1 mark)
(4)
Should have proved good discipline to be
certified by the respective HOD. (Maximum 10
marks)
(5)
Should have good hand writing. (Maximum 10 marks)
(6)
Should have good creativity and expression
power. (Maximum 15 marks)
To
judge (5) & (6) the student will have to write a short essay on the
following topics – one is be in Hindi and the other in English –
(a) My past
three years in this college कॉलेज में बीते मेरे तीन साल
(b) My
future goals मेरे भविष्य के लक्ष्य
You are therefore requested to kindly
arrange selection of students for the above awards which are to be presented
on 5th May, 2015.
With regards
|
|
No comments:
Post a Comment