Sunday, 31 August 2014

श्री विनय बंसल का स्वर्गवास

अत्यंत खेद है कि  इस संस्था की सिविल इंजीनियरिंग शाखा के वर्ष 1967 में उत्तीर्ण श्री विनय कुमार बंसल का आकस्मिक स्वर्गवास दिनांक 24.8.2014 को हो गया । यो लगभग 67 वर्ष के थे। इनकी पत्नी हाउस वाइफ़ हैं और इनके दो पुत्रियाँ व एक पुत्र हैं जिनकी शादी अच्छे परिवारों में हो चुकी है ।
इनके पुत्र श्री रत्नेश बंसल ने आई आई टी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टैक. की डिग्री अर्जित की हुई है और अभी दुबई में एक अच्छी कंपनी में सेवारत है। एक पुत्री का ससुराल जयपर में और दूसरी का उदयपर में ही है । बड़े दामाद आर्किटेक्ट हैं और छोटे स्वयं का रसोई आधुनिकीकरण का व्यवसाय करते हैं ।
 संस्था के सभी सदस्यों की ओर से ईश्वर से प्रार्थना है कि इनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुखः सहने की शक्ति प्रदान करे।
राजस्थान पत्रिका 26.8.2014
 

No comments:

Post a Comment