संस्था के पूर्व विद्यार्थियों की ओर से हॉस्टल - डी में जल शुद्धक (R. O. Plant) की स्थापना
इस संस्था के पूर्व विद्यार्थियों ने पॉलिटेक्निक के वर्तमान विद्यार्थियों की आवश्यकता को देखते हुए संस्था के हॉस्टल - डी में जल शुद्धक (R. O. Plant) की स्थापना की गई । इसकी कुल लागत 28,000/- आई । इस कार्य के लिये वित्तीय योगदान निम्न लिखित पूर्व विद्यार्थियों ने किया जो राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग में कार्यरत (रहे) हैं -
(1) श्री तुलसी राम शर्मा 1966 बैच
(2) श्री गोपाल लाल दीक्षित 1969 बैच
(3) श्री प्रेम शंकर उपाध्याय 1973 बैच
(4) श्री नरेन्द्र पंचोली 1974 बैच
(5) श्री ओम प्रकाश शर्मा 1974 बैच
(6) श्री जगदीश प्रसाद पानेरी 1974 बैच
(7) श्री हरिश त्रिवेदी 1978 बैच
इस आर्थिक सहयोग को प्रोत्साहित करने में श्री जय प्रकाश श्रीमाली एवं श्री गोपेश जी शर्मा का योगदान सराहनीय रहा तथा आर ओ को स्थापित करवाने में पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री अनिल मेहता का योगदान सराहनीय रहा ।
No comments:
Post a Comment