संस्था के 49 वें स्थापना दिवस (दिनांक 9-5-2015) के दौरान विद्याभवन
पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों में सर्वोत्तम छात्रा (Best Student - Female) का निर्धारित मापदंडों के
अनुसार चयन कर सुश्री मीनल भारद्वाज को पूर्व प्राचार्य श्री बी एल जैन के
करकमलों से प्रदान किया गया । श्री सी आर बी राव इस पॉलिटेक्निक के द्वितीय
प्राचार्य थे जिन्होंने 1956 से 1977 तक इस पॉलिटेक्निक के प्राचार्य का कार्यभार
संभाला । उनके परिजनों के आर्थिक सहयोग से यह पुरस्कार प्रारंभ किया गया है जो हर वर्ष दिया जायगा ।
इस प्रेरक व्यक्तित्व का जीवन परिचय इसी वैब साइट के “प्रेरक जीवनियाँ” टैब पर उपलब्ध है। चयन के मापदंडों का विवरण भी इसी वैबसाइट के “सूचनाएं” टैब पर इस पुरस्कार के लिये माँगे गए आवेदन में उपलब्ध है ।
इस प्रेरक व्यक्तित्व का जीवन परिचय इसी वैब साइट के “प्रेरक जीवनियाँ” टैब पर उपलब्ध है। चयन के मापदंडों का विवरण भी इसी वैबसाइट के “सूचनाएं” टैब पर इस पुरस्कार के लिये माँगे गए आवेदन में उपलब्ध है ।
No comments:
Post a Comment