विद्याभवन
पॉलिटेक्निक भवन के नवीनीकृत सेमिनार हॉल का उद्घाटन दिनांक 9.5.2015 के स्थापना
दिवस समारोह के दौरान समारोह के मुख्य अतिथि एवं विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष श्री
रियाज़ तहसीन के कर कमलों से संपन्न हुआ । इस अवसर पर उन्होंने पूर्व छात्र संस्था
की इस प्रकार की गतिविधियों की सराहना की और इस क्रम में और भी अधिक काम करने की
आवश्यकता जताई ।
विद्याभवन
पॉलिटेक्निक भवन के सेमिनार हॉल के नवीनीकरण की आवश्यकता काफ़ी समय से महसूस की जा
रही थी क्योंकि यह 50 साल से भी अधिक पुराना होते हुए बिना प्लास्टर की पट्टियों
की छत और चूना मसाला प्लास्टर की दीवारों वाला था जो आज की परिस्थितियों के अनुसार
कालातीत (out of date) हो गया था। इस बात को जब विगत
वर्ष सन् 2014 के स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि और 1964 के बैच के पूर्व
छात्र श्री रामपाल सोनी के सामने रखा गया तो उन्होंने सहर्ष एक लाख रूपये की
आर्थिक सहायता इस संस्था को उक्त काम के लिये उपलब्ध कराने का वादा किया। अधिक विवरण आगे पढ़िये -